Suicide In Jamshdepur : बिहार के पूर्व मंत्री के भतीजे ने की खुदकुशी, खुदकुशी से पहले बहन से इस मामूली बात लेकर हुआ था विवाद

सकलेन के पिता शाहिद महागामा में झाविमो की टिकट पर लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2021 9:04 AM

former bihar minister nephew committed suicide, Suicide In Jamshdepur : जमशेदपुर : मानगो पोस्ट ऑफिस रोड, मुंशी मोहल्ला में बिहार के पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी के भतीजा सकलेन इकबाल अंसारी (19) ने रविवार शाम फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. वह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. शाम में घर लौटा था. सकलेन होटल मैनेजमेंट की तैयारी कर रहा था. उसके पिता शाहिद इकबाल अंसारी बिल्डर हैं. शाहिद इकबाल पूर्व में महागामा में झाविमो की टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.

सकलेेन घर का इकलौता चिराग था. जानकारी के मुताबिक, पिकनिक से घर लौटने के बाद मछली बनाने को लेकर उसका बहन से विवाद हुआ था. इसके बाद वह कमरे में चला गया. काफी देर तक जब बाहर नहीं निकला, तो उसकी मां व बहनों ने आवाज लगायी. लेकिन जवाब नहीं आया. इसके बाद घरवाले घबरा गये. सकलेन के पिता शाहिद इकबाल अंसारी पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं. जानकारी मिलने पर पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता बलाइचंद्र पांडा पहुंचे.

उन्होंने दरवाजा खोला, तो सकलेन को फंदे से लटका पाया. इसके बाद आनन- फानन में घरवालों ने उसे को फंदे से उतारा और टीएएमएच ले गये. टीएमएच में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने पर मानगो थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे. शव को एमजीम अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version