Loading election data...

सच्चे सिख की भांति तनख्वाह लगवाएं सुखबीर सिंह बादल : कुलविंदर सिंह

राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री तथा अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल को सलाह दी है कि वह सच्चे सिख की भांति तनख्वाह लगवा कर पंथ और संगत के समक्ष नजीर पेश करें.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 7:55 PM

श्री अकाल तख्त साहिब कौम के दोषियों पर कार्रवाई करे, जमशेदपुर के मामलों में भी करें हस्तक्षेप

जमशेदपुर

:

राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री तथा अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल को सलाह दी है कि वह सच्चे सिख की भांति तनख्वाह लगवा कर पंथ और संगत के समक्ष नजीर पेश करें. वहीं कुलविंदर सिंह ने सिखों की सर्वोच्च धार्मिक पीठ श्री अकाल तख्त साहब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह से आग्रह किया है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कौम एवं पंथ की भावनाओं से खेलने वाले तथाकथित धार्मिक नेताओं पर भी कार्रवाई करें, जो अपने पद और पैसे के बल पर धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं, जिनकी कथनी करनी में अंतर है. उन्होंने अपने द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब को भेजी शिकायत का हवाला देते हुए कहा है कि जब सच्चे पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने धीरमलियों के साथ किसी तरह से संबंध रखने से मना किया है तो ऐसे लोगों को गुरुद्वारा साहिब प्रबंधन की कमान कैसे सौंप दी जाती है. जमशेदपुर में ऐसा हुआ है. तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी पटना के जत्थेदार ने साधारण तनख्वाह (दंड) लगा कर वैसे लोगों को माफी नामा दे दिया, जिनके साथ किसी भी सिख को रोटी बेटी का संबंध नहीं रखना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version