Loading election data...

जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में समर कैंप 11 मई से

टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11-31 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:00 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 11-31 मई तक समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित एक प्रेस वार्ता में टाटा स्टील के वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी ने दी. मौके पर जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी व अन्य लोग मौजूद थे. इस समर कैंप में तैराकी, तीरंदाजी, घुड़सवारी, वॉलीबॉल, हॉकी, रोलर स्केटिंग सहित कुल 21 अलग-अलग खेलों की ट्रेनिंग बच्चों को दी जायेगी. इसके अलावा बच्चों के लिए जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें बच्चों को गुड टच, बैड टच के अलावा बच्चियों को मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण और हाइड्रेशन आदि विषय की जानकारी दी जायेगी. कैंप की शुरुआत सुबह छह बजे से होगी. टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर के अलावा ओडिशा के कलिंगानगर, जोड़ा और अन्य आरएम लोकेशंस के साथ-साथ मेरामंडली और गम्हरिया में भी इसी तरह के समर कैंप का आयोजन होगा. मेरामंडली में समर कैंप 10 से 25 मई के बीच और कलिंगानगर में 13 से 26 मई के बीच आयोजित किया जाएगा. दोनों स्थानों पर आयोजित होने वाले कैंप में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, तैराकी और हॉकी की कोचिंग दी जाएगी. प्रत्येक खेलों का शुल्क खेल शुल्क (रुपये में) तैराकी, ज़ुम्बा और घुड़सवारी 1700 रुपये बैडमिंटन और क्रिकेट 1200 रुपये शतरंज, रोलर स्केट्स/रोल बॉल, टेनिस, टेबल टेनिस, फुटबॉल और गोल्फ 700 रुपये तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, कराटे, कबड्डी, वॉलीबॉल, योग और हॉकी 400 रुपये

Next Article

Exit mobile version