जमशेदपुर . मानगो गांधी मैदान में 15 मई से शहर के विभिन्न मदरसों का तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन मानगो में किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए मानगो वेलफेयर मिशन के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील व मो ताहिर हुसैन ने बताया कि समर कैंप में फुटबॉल, क्रिकेट, हैंडबाल समेत अन्य खेलों की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा. साथ ही फिट रहने के गुर भी सिखाया जायेंगे. डॉ फरोज ने बताया कि संस्था की कोशिश है कि बच्चे मदरसा तक ही सीमित नहीं रहे. वह खेल के माध्यम से भी भविष्य संवार सकते हैं. मो राशिद ने बताया कि इस बार समर कैंप के विजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. कैंप लगभग 400 बच्चे हिस्सा लेंगे. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पिछले वर्ष भी मदरसों के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया था. जिसमें 220 बच्चों ने शिरकत की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है