सोनारी में ग्रीष्मकालीन शतरंज कोचिंग शिविर शुरू

जमशेदपुर. सोनारी में चंदन शतरंज अकादमी की ओर से ग्रीष्मकालीन शतरंज कोचिंग शिविर की शुरुआत रविवार से हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 8:08 PM

जमशेदपुर. सोनारी में चंदन शतरंज अकादमी की ओर से ग्रीष्मकालीन शतरंज कोचिंग शिविर की शुरुआत रविवार से हुई. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विभूति अडेसरा ने किया. पांच दिन तक चलने वाली इस शिविर में 35 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. ग्रीष्मकालीन शतरंज कोचिंग कैंप दो भागों में चलाया जा रहा है. बच्चों को ऑनलाइन शतरंज का ज्ञान भी दिया जाएगा. उन्हें शतरंज ऐप, शतरंज सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताया जाएगा. और इसके अलावा शतरंज की बेसिक ट्रेनिंग, शतरंज ओपनिंग की अवधारणा, मिडिल गेम, गेम कॉम्बिनेशन, टूर्नामेंट की जानकारी सभी बच्चों को दी जाएगी. बच्चों के बीच शतरंज क्विज का भी आयोजन किया जाएगा. इंटरनेशनल आर्बिटर सह कोच चंदन कुमार प्रसाद बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. मौके फीडे आर्बिटर विक्रम कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version