जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और बेंगलुरु एफसी के बीच चार जनवरी को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. इस मुकाबले के लिए बेंगलुरु की टीम में शामिल भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री गुरुवार को जमशेदपुर पहुंचे. बिष्टपुर स्थित होटल रमाडा में होटल के कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने वाले सुनील छेत्री क्लब फुटबॉल में सक्रिय है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. शुक्रवार को बेंगलुरु की टीम फ्लैट लेट (कदमा) में शाम चार बजे से अभ्यास करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है