Loading election data...

सुनील गावस्कर आज आयेंगे जमशेदपुर, इस कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

सुनील गावस्कर पहले भी कई बार झारखंड आ चुके हैं. इससे पहले वह भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में हुए टेस्ट मैच के सिलसिले में आए हुए थे.

By Sameer Oraon | April 27, 2024 8:56 AM
an image

जमशेदपुर : पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पद्मभूषण सुनील गावस्कर शनिवार को जमशेदपुर आयेंगे. वे बिष्टुपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के कार्यक्रम में भाग लेंगे. बताया जाता है कि वे श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं. वे अस्पताल में जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की जांच समेत अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे.

पहले भी आ चुके हैं झारखंड

बता दें कि यह पूर्व क्रिकेटर पहले भी कई बार झारखंड आ चुके हैं. इससे पहले वह भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में हुए टेस्ट मैच के सिलसिले में आए हुए थे. उस वक्त वे अपने दिव्यांग फैंस से मुलाकात भी की थी. सुनील गावस्कर ने तब दिव्यांग हाथ मिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया. इसके बाद पीठ-थपथपाकर उनका हौसला किया. गावस्कर के साथ कमेंटेटर दीप दास गुप्ता भी मौजूद थे.

झारखंडी रंग में रंगे नजर आए थे सुनील गावस्कर

वहीं, सुनील गावस्कर भारत और न्यूजीलैंड के बीच साल 2021 में हुए टी20 मुकाबले के दौरान भी रांची आए थे. उस वक्त वे पूरी तरह झारखंडी रंग में रगे नजर आए. आदिवासी लड़की हेमा मुंडा ने उन्हें पत्ते की टोपी भेंट किया था. जिसे वह पहने नजर आए थे.

Also Read: जमशेदपुर की अदालत चार लोगों की हत्या के दोषी बास्को टुडू को अब 1 मई को सुनाएगी सजा

बेहद शानदार रहा गावस्कर का करियर

सुनील गावस्कर की करियर की बात करें तो उनका करियर बेहद शानदार रहा है. वे भारत के सबसे शानदार ओपनिंग बैट्समैन में से में एक है. एक समय उनका नाम सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वालों की श्रेणी पहले स्थान पर था. जिसे बाद में सचिन ने तोड़ दिया था. टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत 50 का है. खेल में उनके योगदान को लेकर उन्हें पद्म भूषण और अर्जुन पुरस्कार भी मिल चुके है.

Exit mobile version