Jamshedpur News : सुनील तिवारी ने संभाला टाटा मोटर्स प्लांट हेड का पदभार

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के नये हेड सुनील तिवारी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. वर्तमान प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी का टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल पुणे प्लांट में सीनियर जनरल मैनेजर (मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग) के पद पर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 11:18 PM

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के नये हेड सुनील तिवारी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. वर्तमान प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी का टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल पुणे प्लांट में सीनियर जनरल मैनेजर (मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग) के पद पर किया गया है. वे उपाध्यक्ष (ऑपरेशंस, टीएमसीवी) को रिपोर्ट करेंगे. जमशेदपुर प्लांट के नये हेड सुनील तिवारी इससे पहले टीएमसीवी पुणे प्लांट में सीनियर जनरल मैनेजर (प्लांट ऑपरेशंस) के पद पर कार्यरत थे. वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. एनआइटी पटना से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

टाटा मोटर्स में 1996 में जीइटी के रूप में जुड़े थे सुनील तिवारी

जमशेदपुर के नये प्लांट हेड सुनील तिवारी 1996 में जीइटी के रूप में टाटा मोटर्स से जुड़े थे. जमशेदपुर मदर प्लांट से ही उन्होंने ग्रेजुएट ट्रेनी के तौर पर शुरू किया था. जुलाई 1996 से अगस्त 2017 तक जमशेदपुर प्लांंट में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. इसके बाद इस्तीफा देकर कमिंस में योगदान दिया. टाटा मोटर्स, कमिंस के अलावा उन्होंने अशोक लीलैंड, अल्ट्राटेक सीमेंट में विभिन्न पदों पर काम करने का अनुभव है. सुनील कुमार तिवारी वर्ष 2023 में टाटा मोटर्स से फिर जुड़े. इसके बाद उन्हें प्लांट हेड सीवी पूणे बनाया गया. अब उन्हें जमशेदपुर प्लांट का हेड बनाकर भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version