मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से हावड़ा तक चल रही सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, टाटानगर में है ठहराव

गर्मी की छुट्टी और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से हावड़ा तक एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन की संख्या 02109 (सुपरफास्ट स्पेशल) है, जो 15 अप्रैल को शाम पांच बजकर 15 मिनट पर खुली और रात आठ बजकर 45 मिनट पर पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2023 12:47 AM

जमशेदपुर. रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से हावड़ा तक एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. 15 अप्रैल को शाम पांच बजकर 15 मिनट पर यह ट्रेन खुली और रात आठ बजकर 45 मिनट पर पहुंची. गर्मी की छुट्टी और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने ये निर्णय लिया है. इसका रिजर्वेशन आइआरसीटीसी के माध्यम से हो रहा है. इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में एक एसी, तीन टू टायर एसी, 12 थ्री टायर एसी, एक पैंट्री कार और दो जेनरेटर वैन है.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन से हावड़ा तक एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. गर्मी की छुट्टी और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनश स्टेशन से हावड़ा तक एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन की संख्या 02109 (सुपरफास्ट स्पेशल) है, जो 15 अप्रैल को शाम पांच बजकर 15 मिनट पर खुली और रात आठ बजकर 45 मिनट पर पहुंची. इस ट्रेन का ठहराव भुसावल, नागपुर, रायपुर और टाटानगर में है.

Also Read: केकेएन स्टेडियम: अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज देवघर का जमशेदपुर से होगा मुकाबला, ये है तैयारी

इस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में एक एसी, तीन टू टायर एसी, 12 थ्री टायर एसी, एक पैंट्री कार और दो जेनरेटर वैन है. इसका रिजर्वेशन आइआरसीटीसी के माध्यम से हो रहा है. इसके लिए अतिरिक्त रिजर्वेशन किया जा सकता है.

Also Read: मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना: बैंक को भेजी गयी 58,550 किसानों की लिस्ट, हर किसान के खाते में आयेगा 3500 रुपये

Next Article

Exit mobile version