खिड़की से वार्ड में घूस रहे बारिश की पानी को रोकने का निर्देश
जमशेदपुर :
बारिश होने पर एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास बरामदा में बने महिला वार्ड में पानी घुस जाता है. यह पानी खिड़की से घूसता है, जिसके कारण वहां इलाज करा रहे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हर बार बारिश होने पर मरीज के बेडों को हटाया जाता है. वार्ड की सफाई के बाद फिर से बेडों को लगाया जाता है. मरीज लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे. शिकायत को गंभीरता से लेते हुये अस्पताल के अधीक्षक डॉ. रवींद्र कुमार ने बुधवार को इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से इसकी जानकारी ली और कर्मचारियों को इस समस्या को दूर करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है