19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : ट्रेलर और बल्कर के बीच आने से सुपरवाइजर की मौत, मुआवजा को लेकर न्यूवोको कंपनी गेट जाम

Jamshedpur News : जोजोबेड़ा स्थित न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड (पूर्व में लाफार्ज) में सोमवार की सुबह मारुति ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर संदीप कुमार (उम्र 25) की मौत हो गयी.

मृतक के आश्रित को 30 लाख मुआवजा और एक को कंपनी में स्थायी नौकरी देने की मांग

Jamshedpur News :

जोजोबेड़ा स्थित न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड (पूर्व में लाफार्ज) में सोमवार की सुबह मारुति ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर संदीप कुमार (उम्र 25) की मौत हो गयी. कंपनी के पार्किंग एरिया (डिस्पैच, मेटेरियल गेट) में बैक कर रहे श्री इंटरप्राइजेज के ट्रेलर और आरके ट्रांसपोर्ट के बल्कर गाड़ी के बीच में आने से सुपरवाइजर संदीप की मौत हो गयी. मृतक के आश्रित को 30 लाख मुआवजा और एक आश्रित को कंपनी में स्थायी नौकरी देने की मांग को लेकर कांग्रेस के जिला महासचिव चंदन पांडेय, भाजपा नेता भूषण दीक्षित, झारखंड मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष राजू सामंत, दिलीप सिंह, पिंकी देवी आदि नेताओं ने दिन के 10.30 बजे कंपनी गेट को जाम कर दिया. परिजनों ने मांग पूरी नहीं होने पर शव उठाने से इनकार कर दिया.

ट्रेलर हो रहा था बैक

संदीप कुमार रविवार की रात नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने कंपनी आये थे. घटना सोमवार की सुबह 5:15 बजे की है. पार्किंग एरिया (डिस्पैच, मेटेरियल गेट) में श्री इंटरप्राइजेज के ट्रेलर चालक ट्रेलर को बैक कर रहा था. जबकि आरके ट्रांसपोर्ट का बल्कर गाड़ी पहले से खड़ा था. उसी दौरान बैक हो रहे ट्रेलर और बल्कर के बीच संदीप आ गया. तत्काल कंपनी के डिस्पेंसरी में उसे इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से उसे टाटा मेन अस्पताल लेकर सहकर्मी पहुंचे. डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. शव को टीएमएच के शीतगृह में ही रख दिया गया है. परिजनों के शहर आने और मुआवजा पर बातचीत चल रही है.

संदीप पर थी परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेवारी

मृतक संदीप कुमार विगत ढाई साल से मारुति ट्रांसपोर्ट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे. संदीप गोविंदपुर के भोला बगान में किराये के मकान में रहते थे. जबकि मूल रूप से बिहार के नालंदा जिला के थाना गोकुलपुर के रहने वाले हैं. पिता संजय प्रसाद भी मजदूरी का काम करते हैं. दो भाई और एक बहन में संदीप सबसे बड़े थे. उसी के कंधों पर परिवार के पालन-पोषण की अहम जिम्मेदारी थी. सूचना मिलते ही परिजन नालंदा से जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें