मानगो निगम ने की 25 जगहों पर टैंकर से जलापूर्ति
Mango Corporation supplied water through tanker at 25 places
By Prabhat Khabar News Desk |
April 22, 2024 9:53 PM
जमशेदपुर .
मानगो नगर निगम की ओर से सोमवार को 25 स्थानों पर टैंकर से जलापूर्ति की गयी. इनमें शंकोसाई, किस्तो नगर, बागान शाही, श्याम नगर, रामनगर, बालीगुमा बागान एरिया, लक्ष्मण नगर, सुखना बस्ती, शांति नगर, डिमना बस्ती, जवाहर नगर, हिल व्यू कॉलोनी, उलीडीह आदि क्षेत्र शामिल हैं.