ओड़िया स्कूल एवं शिक्षकों की सर्वे रिपोर्ट निष्पक्ष नहीं, पुन: कराने की मांग
सिंहभूम ओड़िया अस्मिता (भाषा, शिक्षा, एवं संस्कृति) सम्मेलन के द्वारा उत्कल एसोसिएशन में बैठक की गयी. जिसमें कोल्हान में उड़िया स्कूलों द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के निष्पद होने पर संदेह जताया गया.
जमशेदपुर :
सिंहभूम ओड़िया अस्मिता (भाषा, शिक्षा, एवं संस्कृति) सम्मेलन के द्वारा उत्कल एसोसिएशन में बैठक की गयी. जिसमें कोल्हान में उड़िया स्कूलों द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के निष्पद होने पर संदेह जताया गया. बैठक में उड़िया स्कूलों में हो रहे सर्वे की निष्पक्षता पर सवाल उठाये गये. उपस्थित सदस्यों ने पुन: सर्वे कराने पर जोर दिया. तरुण कुमार महंती ने कहा कि उड़िया स्कूलों में छह शिक्षकों की आवश्यकता है. वहीं कोल्हान में ऐसे कई स्कूल चिन्हित किये हैं, जहां ओड़िया भाषा की पढ़ाई नहीं होती है. मजबूरन ओड़िया भाषा के बच्चे अन्य भाषा में पढ़ रहे हैं.बैठक में खरसावां के राजा साहब गोपाल नारायण सिंहदेव, डॉ. दिनेश षाड़ंगी, उत्कल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. श्रीधर प्रधान, महासचिव तरूण कुमार महंती, मुसाबनी शाखा के अध्यक्ष डॉ. शंभूनाथ सतपथी, उत्कल सम्मेलन के उपाध्यक्ष आरएन सतपथी, माइनॉरिटी कमीशन के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, गोलमुरी उत्कल समाज के प्रदीप कुमार जेना, सीकेपी से सरोज कुमार प्रधान,उत्कल बांधव समिति से शिफन महंती, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सरायकेला मिनाक्षी पटनायक शामिल हुयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है