मर्सी अस्पताल से आस्था ट्वीन सिटी मार्ग में जाम से मुक्ति के लिए सर्वे

विधायक सरयू राय के आग्रह पर आरसीडी के कार्यकारी अभियंता और एसडीओ के नेतृत्व में पूर्ण हुआ सर्वेक्षण कार्य, घर टूटकर सड़कें चौड़ी होगी या फिर बनेगा फ्लाइ ओवर, सर्वे रिपोर्ट के बाद होगा मंथन

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 6:29 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

विधायक सरयू राय के आग्रह पर गुरुवार को आरसीडी (पथ निर्माण विभाग) के कार्यकारी अभियंता दीपक सहाय और एसडीओ बम के नेतृत्व में बारीडीह मर्सी अस्पताल से हुरलुंग आस्था ट्वीन सिटी तक जाम से मुक्ति के लिए प्राथमिक सर्वेक्षण किया गया. विधायक सरयू राय ने बताया कि उक्त एरिया में ट्रैफिक का लोड लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों को दिक्कत हो रही हैं. इस समस्या का समाधान खोजने के लिए उनसे आग्रह किया गया है. सड़क काफी संकरी है. रोजाना घंटों लंबा जाम लग जाता है. इसके दो ही विकल्प हैं, पहला विकल्प यह है कि घरों को तोड़ कर सड़क चौड़ी की जाये और दूसरा विकल्प यह है कि सिंगल पिलर का फ्लाइओवर बनाया जाये.श्री राय ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पथ निर्माण विभाग के सचिव से बात की थी और उनसे इस दिशा में काम करने का आग्रह किया था. विभाग के निर्देश पर ही संबंधित विभाग के लोग गुरुवार को वहां प्राथमिक सर्वेक्षण करने गये थे. इस सर्वेक्षण कार्य में विभागीय पदाधिकारियों के अलावा विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह, हरे राम सिंह, काशीनाथ प्रधान, रमणि गोप, अमर चंद्र झा समेत दर्जनों स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version