टाटा स्टील कर्मी पर फायरिंग में संदिग्ध से पूछताछ, अज्ञात पर केस दर्ज

कदमा तिस्ता रोड में टाटा स्टील कर्मी बुद्धेश्वर मुखी पर फायरिंग के मामले में पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. मंगलवार की रात वारदात के बाद पुलिस ने क्षेत्र के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 6:52 PM

जमशेदपुर :

कदमा तिस्ता रोड में टाटा स्टील कर्मी बुद्धेश्वर मुखी पर फायरिंग के मामले में पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. मंगलवार की रात वारदात के बाद पुलिस ने क्षेत्र के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि मामले में अबतक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है. इधर, टीएमएच में बुद्धेश्वर मुखी का इलाज चल रहा है. अबतक शरीर से गोली नहीं निकाली जा सकी है. इस मामले में घायल बुद्धेश्वर मुखी के भाई बाबू मुखी के बयान पर कदमा थाना में अज्ञात के खिलाफ फायरिंग की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस हमलावर का पता लगाने में जुटी है. घरवाले बुद्धेश्वर पर गोलीबारी के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है. मालूम हो कि मंगलवार की रात टाटा स्टील से ड्यूटी कर घर लौटने के दौरान कदमा तिस्ता रोड स्थित क्वार्टर के पास ही घात लगाये बदमाश ने बुद्धेश्वर पर दो राउंड गोली चलायी. एक गोली बुद्धेश्वर की पीठ में लगी. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा गोली बरामद किया है.

अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो : हरि मुखी

बुधवार को केंद्रीय मुखी समाज मूलनिवासी के केंद्रीय अध्यक्ष हरि मुखी के नेतृत्व में मुखी समाज के लोगों ने टीएमएच में घायल बुद्धेश्वर व उसके परिवार से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने कदमा थाना में डीएसपी हेड क्वार्टर टू निरंजन तिवारी और कदमा थाना प्रभारी संजय सुमन से मुलाकात की. उन्होंने हमलावर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. हरि मुखी ने कहा कि इस घटना का मुखी समाज विरोध करता है. प्रशासन को त्वरित उच्च स्तरीय जांच कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष पोरेश मुखी लखीन्द्र करूवा, मुजीम मुखी, राकेश मुखी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version