प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने भाजयुमो जमशेदपुर के मीडिया प्रभारी मोंटी अग्रवाल एवं भाजयुमो आइटी सेल प्रभारी आशीष कुमार साहू द्वारा फेसबुक अकाउंट से संगठन एवं पार्टी के वरीय नेताओं पर लगातार की जा रही टिप्पणी को संज्ञान में लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने कड़े अनुशासन एवं पार्टी लाइन के तहत अब कार्रवाई करने का फैसला किया है. मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने पत्र जारी कर भाजयुमो के दोनों जिला पदाधिकारी को पदमुक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.जारी पत्र में बताया गया कि विगत कुछ दिनों में आपके द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार संगठन एवं संगठन के वरीय नेताओं पर अनर्गल टिप्पणी करने का मामला संज्ञान में आया है. इस प्रकार सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से की गयी टिप्पणी से संगठन की छवि धूमिल हो रही है. पत्र में दोनों पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करते हुए निलंबित कर दिया गया है. वहीं, दोनों पदाधिकारियों को इस मामले में तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित में देने को कहा गया है कि क्यों नही आपको पार्टी से निष्कासित कर दिया जाये.भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि भाजपा में अनुशासन सर्वोपरि है. अनुशासनहीनता के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है