स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर जेएनएसी, जुस्को का चलेगा संयुक्त अभियान
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआईएसएल (पुराना नाम जुस्को) ने तैयारियां शुरु कर दी है.
जमशेदपुर . स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआईएसएल ( जुस्को) ने तैयारियां शुरु कर दी है. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को देखते हुए सोमवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में पिछले सर्वेक्षण की खामियों को दूर करने और स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में शहर को बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए कार्य योजना पर मंथन किया गया. उप नगर आयुक्त ने शहर के हर घर से कचरा एकत्र करके उसका संपूर्ण निस्तारण किये जाने पर जोर दिया. यानि जमशेदपुर अक्षेस और जुस्को को थ्री आर यानी रिड्यूस रीयूज रिसाइकल के सिद्धांत पर काम करना होगा. ट्रिपल आर थीम पर काम कर जमशेदपुर स्वच्छता सर्वेक्षण रैंक में अव्वल आ सकता है. फिलहाल जमशेदपुर के पास अभी ओडीएफ प्लस का सर्टिफिकेट है. अगला स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए जल्द ही जमीनी स्तर पर ज्वाइंट स्तर पर बैठक होगी. स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 तीन राउंड में होना है. जो 9500 अंकों का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है