जमशेदपुर. साकची आमबागान स्थित साकची हाई स्कूल में पांच जनवरी को स्वामी विवेकानंद चित्रांकन व योगा चैंपियनशिप का आयोजन पांच जनवरी को किया जायेगा. उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष मैत्री रॉय, उपाध्यक्ष सुब्रतो रॉय व सचिव गणे कुमार ने संयुक्त रूप से दी. चित्रांकन प्रतियोगिता में अंडर-7 आयु वर्ग से लेकर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं, योगा चैंपियनशिप में अंडर-9, 9-13 आयु वर्ग, 14-19 आयु वर्ग और 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में स्पर्धाएं होंगी. माताओं के लिए इस प्रतियोगिता में स्पर्धाएं होगी. 35 वर्ष से उपर आयु वर्ग की महिला योग या चित्रांकन चैंपियनशि में हिस्सा ले सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है