लघु सिंचाई प्रोजेक्ट में लगेगी सोलर यूनिट खत्म होगी

झारखंड सरकार जल संसाधन विभाग ने आगामी छह माह में यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतराने के लिए समय सीमा निर्धारित की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:22 PM

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के तहत सरायकेला- खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत गंगरूली पंचायत (गांव-मतकमबेड़ा) के लघु सिंचाई प्रोजेक्ट में सोलर यूनिट लगेगी. इस पर 51.11 लाख रुपये खर्च होंगे. इसे छह माह में पूरा करना है. प्रोजेक्ट से जुड़े मतकमबेड़ा गांव के डीबाडीह बीयर का जीर्णोद्धार किया जायेगा.

बोंगाडांडू तालाब का भी जीर्णोद्धार होगा :

राजनगर के गोविंदपुर पंचायत (गांव बोगाडांडू ) में तालाब का जीर्णोद्धार होगा. इस पर 89.84 लाख रुपये खर्च होंगे. एक साल में इसे पूरा करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version