Swimming Rana Pratap : शहर के तैराक राणा प्रताप ने नेशनल गेम्स में जीता दूसरा पदक
Jamshedpur sports news simming : जमशेदपुर के राणा प्रताप ने मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेल में दूसरा पदक हासिल किया.
जमशेदपुर. शहर के युवा तैराक राणा प्रताप ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को गौरवान्वित किया. 38वें उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल में राणा प्रताप ने तैराकी के 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक हासिल किया. यह उनका 38वें राष्ट्रीय खेल में दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक हासिल किया था. हल्द्वानी के गोलापुर में स्थित मानसखंड तरणताल में मंगलवार को हुए 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में राणा प्रताप ने 1 मिनट 04.57 सेकेंड का समय निकालते हुए कांस्य पदक हासिल किया. कोच पार्थो मजूमदार की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल करने वाले राणा प्रताप ने पिछले वर्ष जूनियर नेशनल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल किया. पदक जीतने के बाद प्रभात खबर से दूरभाष पर बात-चीत करते हुए राणा प्रताप ने कहा कि वह झारखंड के लिए दो पदक जीतकर खुश हैं. पूर्व अंतरराष्ट्रीय तैराक राम बालक सिंह के पौत्र राणा ने कहा कि उनका लक्ष्य ओलिंपिक में भारत के लिए पदक जीतना है. इसके लिए वह हर कठिन परिश्रम करने के लिए तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है