स्वीमिंग : कारमेल जूनियर कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन
जमशेदपुर. लोयोला स्कूल की ओर से शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीआइएससीइ रिजनल स्वीमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. लोयोला स्कूल की ओर से शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीआइएससीइ रिजनल स्वीमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें कारमेल जूनियर कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. कारमेल की अंडर-19 व अंडर-17 बालिका टीम विजेता और अंडर-19 बालक टीम उपविजेता बना. गुलमोहर हाई स्कूल की प्राचार्या सह एएसआइएससी जोनल को-ऑर्डिनेटर प्रीति सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी. लोयोला स्कूल के प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडिस ने अतिथियों का स्वागत किया और उनको सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में बिहार-झारखंड के कुल 18 स्कूल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बिहार-झारखंड रिजनल टीम चुनी जायेगी. जो, नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है