जमशेदपुर. उत्तर प्रदेश के जालौन में स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में सीबीएससीई ईस्ट जोन तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पटना व इलाहाबाद क्षेत्र के सीबीसीएसई स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र पीयूष कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक अपने नाम किये. उन्होंने अंडर-19 बालक वर्ग के 200 मीटर बटरफ्लाईस, 100 मीटर बटरफ्लाई, 50 मीटर बटरफ्लाई, 50 मीटर फ्रीस्टाइल और 50 मीटर बैक स्ट्रोक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच स्वर्ण पदक हासिल किये. उन्हें व्यक्तिगत चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी दी गयी. पीयूष ने अपने प्रदर्शन के दम पर ओडिशा के भुवनेश्वर में 11 अक्टूबर से आयोजित होने वाली सीबीएससीइ नेशनल तैराकी चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विष्णु चंद्र दीक्षित एवं विद्यालय प्राचार्या मीना विल्खू ने पीयूष को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है