तैराकी : ऋचा साहू बनी सर्वश्रेष्ठ तैराक, जीते छह पदक
जमशेदपुर. रांची स्थित खेलगांव में आयोजित 14वीं झारखंड राज्य जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की ऋचा साहू बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ तैराक बनी.
जमशेदपुर. रांची स्थित खेलगांव में आयोजित 14वीं झारखंड राज्य जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की ऋचा साहू बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ तैराक बनी. पांचवीं कक्षा की छात्रा ऋचा साहू ने सब जूनियर व्यक्तिगत मेडली 200 मीटर में स्वर्ण पदक, ब्रेस्ट स्ट्रोक 50 मीटर में स्वर्ण पदक, फ्रीस्टाइल 200 मीटर में स्वर्ण पदक, फ्रीस्टाइल 100 मीटर में स्वर्ण पदक, मेडली रिले 4×50 मीटर में रजत पदक, फ्री रिले 4×50 मीटर में स्वर्ण पदक सहित कुल पांच स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया. वहीं, कक्षा तीसरी के रियांश साहू ने बटरफ्लाइ स्ट्रोक 50 मीटर में स्वर्ण पदक, ब्रेस्ट स्ट्रोक 50 मीटर में कांस्य पदक, मेडली रिले 4×50 मीटर में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे. रियांंश ने कुल तीन पदक जीते. दोनों तैराक भुवनेश्वर में 6-11 अगस्त तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने दोनों विजेताओं को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है