जेसीए येलो और लियो क्रिकेट एकेडमी फाइनल में

जमशेदपुर. जेसीए येलो और लियो क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कदमा में चल रही शहीद निर्मल महतो मेमोरियल

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 8:52 PM

जमशेदपुर. जेसीए येलो और लियो क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कदमा में चल रही शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी है. दोनों टीमों के बीच रविवार को फाइनल मैच खेला जायेगा. शनिवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में जेसीए येलो की टीम ने रेड को 5 विकेट से हराया. आयुष व रोहन को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरे सेमीफाइनल में लियो क्रिकेट एकेडमी की टीम ने कवर ड्राइव को सात विकेट से मात दी. ऋषिकेश (38) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा ने मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version