जमशेदपुर. अमन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मानगो में तफज्जुल करीम की स्मृति में खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसी महोत्सव के दौरान 12 फरवरी को खेल व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कोच और शिक्षक को तफज्जुल करीम एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा. उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील व मो ताहिर हुसैन ने दी. उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न स्कूलों के कुल 86 शिक्षकों व 37 कोच ने तफज्जुल करीम एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए आवेदन किया. इसमें से जुरी ने दो लोगों को इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए चुना है. 12 फरवरी को खेल महोत्सव के समापन के मौके दोनों व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है