TAFAZZUL KARIM SPORTS : इंडोर स्पोर्ट्स में अब्दुल कलाम हाउस बना चैंपियन
JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. मानगो में आयोजित तफज्जुल करीम खेल महोत्सव के इंडोर स्पोर्ट्स का समापन रविवार को हुआ.
जमशेदपुर. मानगो स्थित एपीजे कलाम स्कूल के प्रांगण में चल रहे तफज्जुल करीम खेल महोत्सव के दौरान आयोजित इंडोर स्पोर्ट्स रविवार को संपन्न हो गया. इंडोर स्पोर्ट्स में एपीजे अब्दुल कलाम हाउस (20 अंक विजेता बना. हाउस की कप्तान फरहत को विजेता शील्ड देकर समाजसेवी डॉक्टर अफरोज शकील ने पुरस्कृत किया. वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस हाउस (16 अंक) के साथ दूसरे व इंदिरा हाउस (10 अंक) साथ तीसरे स्थान पर रहा. बालिकाओं के लिए आयोजित इंडोर स्पोर्ट्स में कैरम, चेस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे खेलों का आयोजन हुआ. तफज्जुल करीम खेल महोत्सव का समापन 12 फरवरी को होगा. इस दिन बालक वर्ग व आउटडोर इवेंट के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा खेल व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दो विभूतियों को सैयद तफज्जुल करीम एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है