Sports festival will be organized in memory of Tafazzul Karim
jamshedpur sports news . सामाजिक संस्था अमन वेलफेयर मिशन और एपीजे कलाम स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षाविद स्वर्गीय तफज्जुल करीम की स्मृति में 21 जनवरी से दस दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन मानगो में किया जायेगा.
जमशेदपुर. सामाजिक संस्था अमन वेलफेयर मिशन और एपीजे कलाम स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षाविद स्वर्गीय तफज्जुल करीम की स्मृति में 21 जनवरी से दस दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन मानगो में किया जायेगा. उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील ने दी. मौके पर मो ताहिर हुसैन, शकील अहमद व अन्य लोग मौजूद थे. खेल महोत्सव के दौरान क्रिकेट, फुटबॉल, कराटे के अलावा इंटर स्कूल स्पेलिंग कंपिटिशन, इंटर स्कूल निबंध कंपिटिशन, क्विंज कंपिटिशन, चित्रांकन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी के साथ-साथ प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. अफरोज शकील ने बताया कि दस दिन के इस खेल महोत्सव में लगभग 1000 स्कूली बच्चों के भाग लेने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी तफज्जुल करीम की पुण्य तिथि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है