अरका जैन यूनिवर्सिटी में याद किये गए टैगोर, बही रवींद्र संगीत की धारा
Tagore remembered in Arka Jain University
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
अरका जैन यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग द्वारा कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान लिटरेरी टॉक, रवींद्र संगीत, गीति-नृत्य और काव्य-पाठ के साथ ‘लहो प्रणाम’ कार्यक्रम के तहत कविगुरु को याद किया गया. इस अवसर पर कुलपति डॉ ईश्वरन अय्यर, कुलसचिव डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ अंगद तिवारी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ राजकुमारी घोष, कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज पाठक समेत विभाग के शिक्षक डॉ रूपा सरकार व प्रो शाहीन फातमा ने रवींद्रनाथ के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप जलाकर नमन किया.डॉ राजकुमारी घोष ने स्वागत भाषण में कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी साहित्यिक रचना में भारतीय दर्शन के साथ भारतीय संस्कृति से भी रू-ब-रू कराया. कुलपति डॉ ईश्वरन अय्यर ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर का मानना था कि प्रकृति मानव तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों में परस्पर मेल एवं प्रेम होना चाहिए.
विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भागीदारी निभाई. अंग्रेजी स्नातक की छात्रा ईशानी लाहिड़ी की नृत्य प्रस्तुतियां काफी मनमोहक थी. वहीं अनीशा मिश्रा व देबोप्रिया ने रवींद्र संगीत प्रस्तुत किया. गीतांजलि काव्य से डॉ राजकुमारी घोष ने बांग्ला में, हिंदी में डॉ मनोज कुमार पाठक और अंग्रेजी में प्रो शाहीन फातमा ने काव्य पाठ किया.कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी स्नातक की छात्रा अपराजिता दुबे ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज पाठक ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है