जमशेदपुर :
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समाहरणालय सभागार में विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बरसाती बीमारी जैसे- डेंगू, डायरिया, मलेरिया आदि की रोकथाम एवं बचाव के लिए टास्क फोर्स की बैठक करने एवं तैयारियों को पुख्ता रखने, सूचना पर त्वरित एक्शन लेने का निर्देश दिया. साथ ही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री बहन-बेटी मई-कुई प्रोत्साहन योजना के तहत 21 से 50 वर्ष के योग्य लाभुकों को चिन्हित करने, मुख्यमंत्री पशुधन योजना को गति देने, सीएमइजीपी, साइकिल वितरण, अबुआ आवास आदि की समीक्षा कर योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है