शहर के तंजील-उल-हक बने एनआइएस क्रिकेट कोच
जमशेदपुर. शहर के युवा क्रिकेटर तंजील-उल-हक एनआइएस क्रिकेट कोच बन गये हैं. मानगो के रहने वाले इस क्रिकेटर को भारतीय खेल प्राधिकरण एनएसएनआइएस द्वारा राष्ट्रीय क्रिकेट कोच की उपाधि दी गई.
जमशेदपुर. शहर के युवा क्रिकेटर तंजील-उल-हक एनआइएस क्रिकेट कोच बन गये हैं. मानगो के रहने वाले इस क्रिकेटर को भारतीय खेल प्राधिकरण एनएसएनआइएस द्वारा राष्ट्रीय क्रिकेट कोच की उपाधि दी गई. तंजील ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनएसएनआईएस) पटियाला की ओर से कोर्स का आयोजन किया गया था. इसमें डॉ पल्लव दास गुप्ता ने फ़ैकल्टी की भूमिका निभायी. इसके बाद परीक्षा का आयोजन हुआ. जिसमें ने तंजील ग्रेड-ए के साथ उत्तीर्ण हुए. झारखंड अंडर-25 क्रिकेट टीम के सदस्य रहे तंजील अपने क्रिकेट कैरियर के साथ-साथ जूनियर बच्चों को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं. अपने पिता अबुल फैज व माता नौशाबा नाज को अपना आदर्श मानने वाले तंजील जमशेदपुर लीग और जेएससीए द्वारा आयोजित होने वाली सीनियर व जूनियर वर्ग के अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंटों में खेल चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है