One Time Settlement Scheme: बिजली विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों के मात्र 5889 उपभोक्ता ही ओटीएस स्कीम का फायदा उठा सके. जमशेदपुर एरिया विद्युत बोर्ड ने 1.70 लाख बकाया वाले उपभोक्ताओं में एक लाख को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. विभाग के अनुसार अबतक इस योजना में 1.65 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया गया है. इसमें 4.92 करोड़ का राजस्व आया है. यह आकड़ा अप्रैल व मई माह (25 मई 2023) तक का है. स्कीम जून 2023 तक चलेगी. जमशेदपुर एरिया विद्युत बोर्ड में जमशेदपुर, मानगो, आदित्यपुर, घाटशिला, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा प्रमंडलों में आवेदन जमा लिये जा रहे हैं. हालांकि विभाग ने प्रमंडल स्तर पर योजना के प्रति जागरूकता के लिए कैंप भी लगाने की बात कही है.
प्रमंडल – उपभोक्ता – सूद माफ – राजस्व जमा
जमशेदपुर – 147 – 289226 – 1783131
आदित्यपुर – 33 – 32357 – 813271
घाटशिला – 1500 – 1217366 – 16411017
मानगो – 991 – 1066852 – 8019977
चाईबासा – 556 – 409111 – 3115156
चक्रधरपुर – 845 – 4375732 – 5661552
सरायकेला – 1817 – 7155640 – 13467172
कुल – 5889 – 1,65,46,295 – 4,92,71,476
झारखंड सरकार के बिजली विभाग ने राजस्व बढ़ाने के लिए बकायेदारों के बिल पर ब्याज की राशि को माफ करने के लिए ओटीएस (वन टाइम सेटेलमेंट) स्कीम की शुरूआत की है. इस योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक बिजली उपभोक्ता को मूल बिजली बिल का भुगतान एक मुश्त करना होता है. इस पर ब्याज नहीं देना पड़ता.
ओटीएस स्कीम का फायदा बिजली उपभोक्ता को निश्चित रूप से हुआ है, लेकिन जमशेदपुर एरिया बोर्ड में इसकी संख्या कम है, जल्द जागरूकता अभियान चलाकर एक लाख बिजली उपभोक्ता को योजना का लाभ देने के लिए नया लक्ष्य बनाया गया है.
-श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर.
Also Read: ग्रीन राशन कार्ड धारकों को दिसंबर से नहीं मिल रहा अनाज, जानिए कारण