Jamshedpur news.
तरुण हुरिया ने शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) के रूप में आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया है. वे इस पद पर श्री राठौड़ का स्थान लेंगे. भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा (आइआरएसएमइ) के 1993 बैच के अधिकारी श्री हुरिया अपने साथ भारतीय रेलवे में लगभग तीन दशकों का अनुभव लेकर आये हैं. मार्च 1995 में भारतीय रेलवे में शामिल होने के बाद श्री हुरिया ने विभिन्न रेलवे में कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है. डीआरएम, चक्रधरपुर के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले उन्होंने ईस्ट कोस्ट रेलवे में मुख्य कार्यशाला इंजीनियर और मुख्य योजना इंजीनियर के रूप में कार्य किया. उन्होंने कोंकण रेलवे में प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर, वेस्टर्न रेलवे में चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (कोचिंग) और लोअर परेल रेलवे वर्कशॉप में चीफ वर्कशॉप मैनेजर सहित कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई है. इसके आलावा श्री हुरिया ने विदेश मंत्रालय, नयी दिल्ली में अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है