Loading election data...

खाद्यान्न घोटाले पर रोक के लिए टास्क फोर्स का गठन, राशन की कालाबाजारी पर ऐसे रहेगी पैनी नजर

जमशेदपुर (कुमार आनंद) : झारखंड में कहीं भी खाद्यान्न घोटाला ना हो, इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने नया टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दिया है. अब तक विभागीय पदाधिकारी और मार्केटिंग अफसर ही इसकी निगरानी किया करते थे, लेकिन अब उपायुक्त के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसमें आठ जिलास्तरीय पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. ये राशन की कालाबाजारी पर पैनी नजर रखेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 10:47 AM

जमशेदपुर (कुमार आनंद) : झारखंड में कहीं भी खाद्यान्न घोटाला ना हो, इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने नया टास्क फोर्स गठित करने का आदेश दिया है. अब तक विभागीय पदाधिकारी और मार्केटिंग अफसर ही इसकी निगरानी किया करते थे, लेकिन अब उपायुक्त के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया है. इसमें आठ जिलास्तरीय पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. ये राशन की कालाबाजारी पर पैनी नजर रखेंगे.

Also Read: IRCTC/Indian Railways : रांची से बोकारो का सफर होगा आसान, रोजाना चलेगी ये पैसेंजर ट्रेन, काउंटर से ले सकेंगे टिकट

गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में मोहनानी ब्रदर्स के द्वारा गोलमुरी- साकची, जबकि प्रखंड स्तर पर पटमदा, बोड़ाम, घाटशिला चाकुलिया और बहरागोड़ा में अलग-अलग गिरोह के द्वारा खाद्यान्न का घोटाला और कालाबाजारी धड़ल्ले से किया जा रहा था. इस बाबत साकची, गोलमुरी, बिष्टुपुर, सीतारामडेरा, पटमदा एवं घाटशिला के अलग-अलग थानों में पूर्व में कई मामले दर्ज हैं. बावजूद इसके शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में खाद्यान्न घोटाले पर अंकुश नहीं लग रहा था.

Also Read: Sarkari Naukri : भारतीय सेना में नौकरी का है सुनहरा मौका, रांची में आयोजित होगी आर्मी भर्ती रैली, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

इस आलोक में आज सोमवार को जिला समाहरणालय में खाद्य आपूर्ति विभाग के टास्क फोर्स की बैठक बुलाई की गई है. बैठक में उपायुक्त खाद्यान्न वितरण सिस्टम की निगरानी और बेहतर तरीके से कैसे की जा सके, इस पर रणनीति बनाकर जिम्मेवारी सौंपेंगे. नये टास्क फोर्स में डीसी, डीडीसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, बाजार समिति के सचिव, भारतीय खाद्य निगम के डिपो प्रबंधक एवं राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक शामिल हैं.

Also Read: शिलान्यास के आठ साल बाद भी नहीं बन सका अस्पताल, झारखंड विधानसभा की आश्वासन एवं आवास समिति ने जतायी नाराजगी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version