जमशेदपुर. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की सख्ती के बाद सुवर्णरेखा और खरकई नदियों में गिरने वाले नालों के ट्रीटमेंट की व्यवस्था की जा रही है. नोडल एजेंसी के रूप में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ( जमशेदपुर) की ओर से किये गये अध्ययन में पता चला है कि अलग-अलग जगहों पर कुल 29 नालों का पानी सीधे नदियों में जा रहा है. अब गंदे पानी को साफ करने के बाद ही नदियों में छोड़ा जायेगा. ट्रीटमेंट की सबसे बड़ी योजना बिरसानगर के मोहरदा के पास स्थापित की जायेगी.
16 नालों का पानी साफ किया जायेगा
यहां एक साथ 16 नालों का पानी साफ किया जायेगा. इसके लिए 30 एमएलडी (मिलियन लीटर डेली) का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया जायेगा. इसके लिए कंसल्टेंट बहाल किया गया है. जल्द ही डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजा जायेगा. तय किया गया है कि कुल 29 नाला में से 12 नालों का ट्रीटमेंट टाटा स्टील करेगी. 17 नालों का जिम्मा जमशेदपुर अक्षेस को दिया गया है. जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने जल्द ही काम शुरू कराया जायेगा.
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार कर दिये जायेंगे पानी के 10 हजार नये कनेक्शन
टाटा स्टील जेएनएसी क्षेत्र के हर घर में पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है. यह एक वृहद जलापूर्ति स्कीम है, जिसमें टाटा स्टील के साथ सरकार और जिला प्रशासन भी सहयोगी है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में करीब 10 हजार नये कनेक्शन देने पर काम शुरू कर दिया गया है. रामाधीन बगान में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के बाद अब भुइयांडीह इलाके में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है.
Also Read: सरकारी जमीन पर बने कई पक्के मकानों को प्रशासन ने तोड़ा, JMM नेता का घर भी टूटेगा
भुइयांडीह इलाके में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा
भुइयांडीह इलाके में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है. इससे बाबूडीह बस्ती, भुइयांडीह ग्वाला बस्ती समेत अन्य बस्तियों में पानी का कनेक्शन दिया जा सकेगा. पानी के नेटवर्क को भी बिछाने का काम चल रहा है, जो 10 हजार नये कनेक्शन दिये जायेंगे उनमें जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 5000 तथा जमशेदपुर पश्चिम की बस्तियों में 5000 कनेक्शन शामिल हैं. इसके अलावा अगले वित्तीय वर्ष (2024) तक करीब 2500 अन्य कनेक्शन दिये जाने की योजना है. वैसे बिरसानगर मोहरदा जलापूर्ति योजना का भी विस्तार किया जा रहा है. इसके जरिये दो हजार नये कनेक्शन दिये जायेंगे. 2017 के समझौता के बाद से अब तक वहां 11,200 से अधिक नये कनेक्शन दिये जा चुके हैं. मोहरदा जलापूर्ति योजना के तहत बिरसानगर जोन नंबर 1 से जोन नंबर 11 तक के एरिया में पानी की आपूर्ति किया जाना है.