profilePicture

टाटा आर्चरी एकेडमी का सेलेक्शन ट्रायल 25 अगस्त से

जमशेदपुर. टाटा आर्चरी एकेडमी का सेलेक्शन ट्रायल 25 अगस्त से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 8:46 PM
an image

जमशेदपुर. टाटा आर्चरी एकेडमी का सेलेक्शन ट्रायल 25 अगस्त से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. इस सेलेक्शन ट्रायल में 14 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के बालक और बालिका तीरंदाज हिस्सा ले सकते हैं. ट्रायल में हिस्सा लेने वाले बालक की लंबाई 165 सेमी और बालिका की 158 सेमी होनी चाहिए. ट्रायल के दौरान तीरंदाज इंडियन राउंड व रिकर्व राउंड में शूटिंग करेंगे. झारखंड के तीरंदाज 25 अगस्त को और दूसरे राज्य के तीरंदाज 26 अगस्त को ट्रायल देंगे. ट्रायल की शुरुआत सुबह साढ़े आठ बजे से होगी. 25 और 26 अगस्त को होने वाले ट्रायल के बाद बेहतर खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया जायेगा. शार्ट लिस्ट किये गये खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल 27 से 31 अगस्त तक होगा. वहीं, ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का एक स्टेट चैंपियनशिप में और एक नेशनल टूर्नामेंट खेला होना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version