टाटा ब्लू स्कोप कर्मियों को 19. 81 प्रतिशत बोनस, अधिकतम मिलेंगे 81, 606
Jamshedpur News : टाटा ब्लू स्कोप में शुक्रवार को बोनस समझौता हो गया. समझौते के तहत इस साल कर्मचारियों को 19.81 प्रतिशत बोनस मिलेगा. टाटा ब्लू स्कोप कंपनी में 102 कर्मचारी हैं.
Jamshedpur News :
टाटा ब्लू स्कोप में शुक्रवार को बोनस समझौता हो गया. समझौते के तहत इस साल कर्मचारियों को 19.81 प्रतिशत बोनस मिलेगा. टाटा ब्लू स्कोप कंपनी में 102 कर्मचारी हैं. इनके बीच 61 लाख 71 हजार 591 रुपये का बोनस बांटा जायेगा. कर्मचारियों को न्यूनतम 35,167 रुपये, अधिकतम 81,606 रुपये और औसतन 5560 रुपये मिलेंगे. बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक एकाउंट में वेतन के साथ भेजी जायेगी. बोनस फॉमूले के तहत कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी मद में 24 लाख 25 हजार 114, एमसीएल कैपेसिटी यूटिलाइजेशन मद में 9 लाख 34 हजार 676, सीसीएल कैपेसिटी यूटिलाइजेशन मंद में 9 लाख 34 हजार 676, एमसीएल प्राइम यील्ड मद में 5 लाख 99 हजार 735, सीसीएल प्राइम यील्ड मद में 6 लाख 54 हजार 273 और सेफ्टी में 6 लाख 23 हजार 117 रुपये मिला है. बोनस समझौते पर प्रबंधन की ओर से एमडी अनूप त्रिवेदी ,सीएचआरओ नीना बहादुर, एजीएम एच आर राजेश त्रिपाठी, प्लांट हेड इंद्रनील विश्वास, फाइनेंस एजीएम पीयूष कुमार, एचआर डिप्टी मैनेजर रिचा पांडेय और यूनियन की तरफ से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष विजय खा, महामंत्री संजय कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसीडेंट अभिषेक श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट हुसैन, पवन सिंह, कोषाध्यक्ष रवि उपाध्याय, सह सचिव आदित्य राज, संगठन सचिव प्रवीण राय, कमेटी मेंबर संतोष साहू, देव कुमार मीद्या, संजीव कुमार, कृष्णा यादव, प्रियंका कुमारी ने हस्ताक्षर किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है