Tata Bluescope कर्मियों को तोहफा, 10 साल पूरा करने पर मिलेंगे चांदी के सिक्के, अन्य समझौते पर भी सहमति
टाटा ब्लूस्कोप प्रबंधन और यूनियन के बीच शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में वेज के बचे दो मुद्दों पर सहमति बनी है. इसके तहत लांग सर्विस अवॉर्ड र हायर एजुकेशन पॉलिसी पर सहमति बन गयी. इसके तहत कम से कम 10 साल काम करने वाले कर्मियों को चांदी के सिक्के समेत एक हजार रुपये दिए जाएंगे.
Jharkhand News: जमशेदपुर स्थित टाटा ब्लूस्कोप (Tata Bluescope) में कार्यरत कर्मियों को 10 साल पूरा करने पर चांदी का सिक्का मिलेगा. वहीं, कई अन्य लाभ भी मिलेंगे. शुक्रवार को हुई टाटा ब्लूस्कोप प्रबंधन और यूनियन की बैठक में वेज के बचे हुए दो बिंदु लांग सर्विस अवॉर्ड (Long Service Award) और हायर एजुकेशन पॉलिसी (Higher Education Policy) पर हस्ताक्षर हुआ.
10 साल पूरा करने पर मिलेगा चांदी का सिक्का
समझौते के तहत हायर एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत जिन कर्मचारियों ने अपना एजुकेशन अपग्रेड किया है. उन्हें एक इंक्रीमेंटल वैल्यू का बेनिफिट मिलेगा. जबकि लांग सर्विस अवार्ड के अंतर्गत कर्मचारी को 10 साल पूरा होने पर 15 ग्राम चांदी का सिक्का मिलेगा. 15 साल सर्विस होने पर 20 ग्राम चांदी का सिक्का और 20 साल पर 30 ग्राम चांदी का सिक्का और 1000 रुपया मिलेगा. इसी तरह हर साल पर यह बढ़ता जायेगा.
बैठक में रही इनकी सहभागिता
इस मौके पर प्रबंधन की ओर से वीपी डॉ आशीष भादुरी, सीएचआरओ नीना बहादुर, चीफ एचआर अनीता पनक्कल, एजीएम राजेश त्रिपाठी, रिचा पांडे और टाटा ब्लू स्कोप यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष विजय खा, महामंत्री संजय सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट कमलेश साहू, अभिषेक श्रीवास्तव, हुसैन कादरी, हेमंत भाकुनी, शशिकांत वर्मा, संतोष साहू, रवि उपाध्याय, निशांत गौतम, प्रवीण राय, अनुपम आदि मौजूद थे.
Also Read: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के नॉमिनेशन में सुदेश महतो हुए शामिल, जानें वोटों का गणित
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Posted By: Samir Ranjan.