14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा संस्थापक दिवस : जमशेदपुर शहरवासियों को मिलेगी कई सौगात, जानें क्या रहेगा खास

Tata Founder Day: टाटा संस्थापक दिवस पर तीन मार्च को टाटा स्टील के द्वारा कई कार्यक्रम किये जायेंगे. इसी दिन टाटा स्टील की ओर से शहर को कई नयी सौगात दी जायेगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

Tata Founder Day: टाटा स्टील और जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती तीन मार्च को है. इसको लेकर पूरे जमशेदपुर में व्यापक तैयारी चल रही है. जमशेदपुर देश की शायद पहली प्लान्ड सिटी है, जिसे जमशेदजी ने बसाया है. इसलिए यहां संस्थापक दिवस को लेकर काफी उत्साह है. शहर के चौक-चौराहे सजाये जा रहे हैं. तीन मार्च को टाटा स्टील के द्वारा कई कार्यक्रम किये जायेंगे. इसी दिन टाटा स्टील की ओर से शहर को कई नयी सौगात दी जायेगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. फाइनल टच दिया जा रहा है.

अग्नि स्टील स्कल्पचर

जुबिली पार्क में लगा अग्नि स्टील स्कल्पचर का उद्घाटन दो मार्च को किया जायेगा और आम लोगों के लिए इसे खोल दिया जायेगा. जुबिली पार्क में लगा यह अग्नि स्कलप्चर टाटा स्टील द्वारा कराये जानेवाले इंटरनेशनल डिजाइन प्रतियोगिता नोशन ऑफ इंडिया का विजेता स्ट्रक्चर है. टाटा स्ट्रक्चरा होले सेक्शन प्रोडक्ट से बन रहा है. इस स्ट्रक्चर के डिजाइनर एक्ज्यूम इंडिया अमित शर्मा है.

तीन गोलचक्कर को मिलेगा नया रूप

संस्थापक दिवस के पहले शहर में तीन महत्वपूर्ण गोलचक्कर तैयार किये गये हैं. बेल्डीह चर्च स्कूल के सामने के गोलचक्कर, कालीबाड़ी गोलचक्कर और एक्सएलआरआइ के मेरिन ड्राइव गोलचक्कर के पास नया स्ट्रक्चर बना है. इसे नया रूप दिया गया है. यह स्ट्रक्चर वाहन चलाने वालों को देखने में दिक्कत नहीं होगी और संदेश भी डिस्प्ले किया जायेगा.

कोविड वॉरियर पार्क

कीनन स्टेडियम के सामने कोविड वॉरियर पार्क बनाया जा रहा है. कोरोना के दौरान लोगों का जीवन बचाने वाले चिकित्सक, नर्स, सिक्यूरिटी और अन्य फ्रंटलाइन वर्करों की याद में इसे बनाया गया है. इसमें पांच अलग-अलग मूर्तियां लगायी गयी है, जहां से पांच रास्ते खुलते है. यह रास्ते विकास और सुरक्षा का होगा.

तार कंपनी तालाब के पास स्टोन कार्विंग पार्क होगा समर्पित

टाटा स्टील के सहयोग से तार कंपनी तालाब के पास स्टोन कार्विंग पार्क को समर्पित किया जा रहा है. यह स्टोन कार्विंग पार्क नये तरीके से तैयार किया गया है. इसमें पत्थरों पर तस्वीरें उकेरी गयी है. विलुप्त होते इस कला को बचाने के लिए यह व्यवस्था की गयी है. लगभग 350 वर्ष पुरानी स्टोन कार्विंग पहली बार जमशेदपुर में दिखेगी.

Also Read: टाटा संस्थापक दिवस : आकर्षक लाइटिंग से जगमग हुआ जमशेदपुर शहर, 5 मार्च तक ले सकेंगे आनंद
जमशेदपुर नेचर ट्रेल की भी होगी शुरुआत

सीएच एरिया से लेकर मेरिन ड्राइव तक जमशेदपुर नेचर ट्रेल (जंगल ट्रेल) बनाया गया है. इसमें पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरू किया जा रहा है. इसका उदघाटन तीन मार्च को टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा करेंगे. शहर के बीचो-बीच ग्रीन कवर बढ़ाने और लोगों को पर्यावरण के नजदीक लाना इसका उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें