Jamshedpur news. टाटा-हटिया, बरकाकाना, झाड़ग्राम मेमू पांच को रहेंगी रद्द

रेलवे ट्रैक पर मेंटनेंस कार्य के कारण चार व पांच फरवरी को ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, कुछ के मार्ग बदले गये व कई शॉर्ट टर्मिनेट

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:17 PM

Jamshedpur news.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रैक पर कार्य होने के कारण कई ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए रद्द किया है. रविवार को भी काफी ट्रेनों को रद्द किया गया. कुछ ट्रेनों को डायवर्ट व शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है. इसके अलावा हावड़ा, दिल्ली व मुंबई मार्ग से आने-जानेवाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से चल रही हैं. टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को अपने अगले स्टेशन पर जाकर कनेक्टिंग ट्रेन पकड़नी है. अब उन्हें यह चिंता सता रही है कि संबंधित ट्रेन के लेट पर अगली ट्रेन मिलेगी या नहीं. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601) पांच फरवरी को रद्द रहेगी. हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस (18602) पांच फरवरी को रद्द रहेगी. बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114) चार फरवरी को रद्द रहेगी. टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) पांच फरवरी को रद्द रहेगी. टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर (58023) पांच फरवरी को रद्द रहेगी. बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर (58024) पांच फरवरी को रद्द रहेगी. झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू पैसेंजर (68023) पांच फरवरी को रद्द रहेगी. पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू पैसेंजर (68024) पांच फरवरी को रद्द रहेगी.

सुवर्णरेखा एक्सप्रेस पांच फरवरी को आद्रा तक ही आना-जाना करेगी

धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस (13301/13302) पांच फरवरी को आंशिक रूप से आद्रा स्टेशन तक ही आना-जाना करेगी.

टाटानगर-हटिया सात-नौ को बदले मार्ग से चलेगी

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ब्लॉक लिया जायेगा. टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18601) सात और नौ फरवरी को को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला- मुरी की बजाय परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version