वॉलीबॉल : टाइटन इंजीनियरिंग को हराकर टाटा स्टील बना चैंपियन

jamshedpur sports news. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इंटर कंपनी वॉलीबॉल चैंपियनशिप शनिवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:37 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इंटर कंपनी वॉलीबॉल चैंपियनशिप शनिवार को संपन्न हो गया. फाइनल मैच में टाटा स्टील की टीम ने टाइटन इंजीनियरिंग को 25/13, 25/15, 25/11 से हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में टाटा गम्हरिया की टीम ने टाटा मोटर्स, पुणे को हराया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के चीफ वायर एंड रॉड मिल रमेश शंकर, विशिष्ट अथिति टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, टाटा स्टील के स्पोर्ट्स प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी व अन्य लोग मौजूद थे. मौजूद थे. टूर्नामेंट में सात टीमों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version