22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स में निकलेगी अप्रेंटिसशिप की बहाली, कमेटी मीटिंग में आरके सिंह ने दी जानकारी

टाटा मोटर्स कंपनी जमशेदपुर प्लांट में जल्द ही अप्रेंटिस की बहाली निकलेगी. शनिवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन प्रागंण में कमेटी मीटिंग को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने इसकी जानकारी यूनियन सदस्यों को दी. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में कार्य हो रहा है.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर . टाटा मोटर्स कंपनी जमशेदपुर प्लांट में जल्द ही अप्रेंटिस की बहाली निकलेगी. शनिवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन प्रागंण में कमेटी मीटिंग को संबोधित करते हुए महामंत्री आरके सिंह ने इसकी जानकारी यूनियन सदस्यों को दी. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में कार्य हो रहा है. जल्द ही टाटा मोटर्स में अप्रेंटिसशिप में बहाली निकलने वाली है. कोरोना संक्रमण की वजह से टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में अप्रेंटिसशिप की बहाली नहीं निकली थी. महामंत्री आरके सिंह ने सभी सदस्यों से अपने डिपार्टमेंट के साथ-साथ टाउनशिप, मेडिकल सहित तमाम समस्याओं का उल्लेख और चर्चा करने का प्रस्ताव रहा. जिसके बाद कमेटी मीटिंग में सदस्यों ने कई सुझाव बारी-बारी से अपने-अपने क्षेत्र की रखी.

अस्थायी कर्मियों को मिले खाली क्वार्टर : एसएन सिंह

बैठक में यूनियन के कोषाध्यक्ष एसएन सिंह ने अस्थायी कर्मचारियों को वरीयता के आधार पर रहने के लिए टेल्को कॉलोनी में क्वार्टर मुहैया कराने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने समर्थन किया. जवाब में महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि वो इस प्रस्ताव को जल्द ही प्रबंधन के पास रखेंगे. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने यूनियन सदस्यों को एकता के साथ काम करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यही एकता एवं अनुशासन कायम रहेगा. मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन वीके शर्मा ने किया.

टाटा मोटर्स अस्पताल में वेटिंग हॉल का प्रपोजल पास : महामंत्री

महामंत्री आरके सिंह ने बताया कि टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में वेटिंग हॉल का प्रपोजल पास हो गया है. मरीजों के परिजनों को अब अस्पताल परिसर में वेटिंग हॉल बनने से काफी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा सदस्यों ने ऑर्थो विभाग में मरीजों की देखने की संख्या बढ़ाने, चर्म रोग का डॉक्टर नहीं होने, गर्मी को देखते हुए कूलर, ओआरएस देने की मांग उठायी. महामंत्री ने सभी बिंदुओं पर प्रबंधन के साथ बातचीत कर समुचित हल निकालने की बात कहीं.

Also Read: झारखंड के इन गांवों में कोई नहीं करना चाहता है शादी, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

सभी पहल करेंगे तभी परिणाम होगा बेहतर : प्रमोद भूरे

टाटा मोटर्स के क्वालिटी हेड प्रमोद भूरे ने कहा कि टाटा मोटर्स में क्वालिटी से कभी समझौता नहीं होगा. क्वालिटी को लेकर निरंतर कार्य हो रहे है. यह आगे भी जारी रहेगा. जब सभी पहल करेंगे तो परिणाम बेहतर होगा. शनिवार को क्वालिटी हेड प्रमोद भूरे, अंशुमन महापात्रा, सुफियान जलिली और अमित दास ने टाटा मोटर्स यूनियन ऑफिस में सभी मेंबरों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने क्वालिटी एवं सेफ्टी पर चर्चा करते हुए आने वाले समय में जो चुनौतियां है. उनसे मेंबरों को अवगत कराया. वर्तमान समय में और बेहतर क्वालिटी और सेफ्टी के नये उपायों पर वीडियो क्लिपिंग के साथ श्री प्रमोद भूरे ने प्रकाश डाला. अध्यक्ष, महामंत्री ने चारों पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें