स्थायी कर्मचारियों को जून माह में भी कम मिला वेतन
टाटा मोटर्स के स्थायी कर्मचारियों के जून महीने के वेतन में भी कटौती हुई है. कर्मियों को बेसिक-डीए के साथ एमओपी (मेजर वर्कफोर्स ऑफ परफॉरमेंस) मिलता है. न्यूनतम 110 प्वाइंट होने पर 3400 रुपये वेतन में जुड़ता है. कोरोना के चलते प्रोडक्शन कम होने की वजह से कर्मचारियों के वेतन में इस माह भी असर देखने को मिला.
कोरोना का असर : कंपनी खुलने के बावजूद कम हुआ उत्पादन
-
पिछले माह मिला था न्यूनतम 3400 एमओपी
-
अगले माह के वेतन में एमओपी और जुड़ने की उम्मीद
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के स्थायी कर्मचारियों के जून महीने के वेतन में भी कटौती हुई है. कर्मियों को बेसिक-डीए के साथ एमओपी (मेजर वर्कफोर्स ऑफ परफॉरमेंस) मिलता है. न्यूनतम 110 प्वाइंट होने पर 3400 रुपये वेतन में जुड़ता है. कोरोना के चलते प्रोडक्शन कम होने की वजह से कर्मचारियों के वेतन में इस माह भी असर देखने को मिला.
कर्मियों को न्यूनतम तीन हजार रुपये कम वेतन मिले. हालांकि साइड पर पे स्लिप अपलोड नहीं होने से कर्मियों को वेतन के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं मिल सकी है. पिछले माह भी कर्मियों को न्यूनतम एमओपी की राशि के तहत 3400 रुपये मिला था. जबकि सेफ्टी और क्वालिटी में सौ- सौ रुपये मिले थे. कर्मचारियों को उम्मीद है कि अगले माह से वेतन में आयी कमी दूर हो जायेगी.
सेवानिवृत्त कर्मियों को टाटा मोटर्स घर जाकर करेगी सम्मान
जमशेदपुर : कोरोना संक्रमण की वजह से टाटा मोटर्स में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का विदाई समारोह का प्रारूप बदल दिया गया है. अब कंपनी की मान्यता प्राप्त टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके घर जाकर सम्मान करेगी. पूर्व में यूनियन की ओर से कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के सम्मान में यूनियन परिसर में ही विदाई समारोह आयोजित किया जाता था.
महीने के सात या 10 तारीख को होने वाले विदाई समारोह के प्रारूप को अब यूनियन ने बदलने का फैसला लिया है. मार्च से लेकर जून माह तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अब यूनियन कार्यालय में नहीं बुलाया जायेगा. बल्कि उनके क्षेत्र के कमेटी मेंबर कर्मचारियों के आवास जाकर यूनियन की ओर से स्नेह भेंट करेंगे. यह परिवर्तन कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देख कर किया गया है, ताकि सोशल डिस्टैंस का पालन हो सके.