Loading election data...

Tata Motors News : टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को बोनस व स्थायीकरण की सौगात, इस तारीख तक अकाउंट में आयेगा बोनस

पिछले साल टाटा मोटर्स में 10 प्रतिशत बोनस और 221 बाइ सिक्स कर्मचारी स्थायी हुए थे. कर्मचारियों को औसतन 32, 900 रुपये और अधिकतम 46, 000 रुपये मिले थे. सुपरनेशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों को 9,700 रुपये मिले थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2021 1:52 PM
an image

Tata Motors News, जमशेदपुर न्यूज : आर्थिक मंदी और कोरोना संकट से जूझ रही टाटा मोटर्स के कर्मचारियों को विश्वकर्मा पूजा के दिन बोनस का तोहफा मिला. प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौते के मुताबिक, कंपनी के 281 बाइ सिक्स कर्मचारियों का स्थायीकरण होगा. इसमें टाटा मोटर्स अस्पताल में कार्यरत पांच नर्स भी शामिल हैं. पहली बार टाटा मोटर्स में विश्वकर्मा पूजा के दिन बोनस समझौता हुआ. इससे पूर्व दुर्गापूजा के आस-पास बोनस समझौता होता था. बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में इस माह के अंत तक भेज दी जायेगी.

कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को 10.6 प्रतिशत बोनस मिलेगा. कर्मचारियों को अधिकतम 50,200 रुपये मिलेंगे. औसतन बोनस की राशि 38,200 रुपये होगी. सुपर एन्यूएशन के तहत आने वाले लगभग 300 कर्मचारियों को 11,200 रुपये अनुदान के रूप में मिलेंगे. बाइ सिक्स कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस मिलेगा. बोनस की राशि कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में इस माह के अंत तक भेज दी जायेगी. टाटा मोटर्स के 5,600 स्थायी और 3700 बाइ सिक्स कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा. पहली बार टाटा मोटर्स में विश्वकर्मा पूजा के दिन बोनस समझौता हुआ. इससे पूर्व दुर्गापूजा के आस-पास बोनस समझौता होता था.

Also Read: रांची के डेटा सेंटर में तकनीकी खराबी से झारखंड दर्शन वेबसाइट बंद, ई पास के लिए परेशान रहे श्रद्धालु

बाइ सिक्स कर्मचारियों का कंपनी में स्थायीकरण के लिए जल्द ही सूची टेल्को स्थित लेबर ब्यूरो ( इआर एंड सेंट्रल इम्लाइमेंट ब्यूरो ) में निकाली जायेगी. इसके बाद स्थायी होने वाले कर्मचारियों की मेडिकल जांच होगी. मेडिकल जांच में फिट होने वाले कर्मचारी कंपनी में स्थायी होंगे. बाइ सिक्स कर्मचारियों को तिथि के अनुसार अपना फोटोग्राफ, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि जमा करना होगा. रिपोर्ट नहीं करने वाले बाइ सिक्स कर्मचारियों को स्थायीकरण का लाभ नहीं मिलेगा. इस साल भी स्थायीकरण वाले बाइ सिक्स कर्मचारियों की सूची टिकट नंबर के अनुसार टेल्को स्थित लेबर ब्यूरो ( इआर एंड सेंट्रल इम्लाइमेंट ब्यूरो ) में निकाली जायेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर होगी भारी बारिश, आज बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

पिछले साल टाटा मोटर्स में 10 प्रतिशत बोनस और 221 बाइ सिक्स कर्मचारी स्थायी हुए थे. कर्मचारियों को औसतन 32, 900 रुपये और अधिकतम 46, 000 रुपये मिले थे. सुपरनेशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों को 9,700 रुपये मिले थे. पिछले साल की तुलना में इस साल 0. 6 प्रतिशत बोनस और 60 अधिक बाइ सिक्स कर्मचारियों का स्थायीकरण हुआ. पिछले साल की तुलना में अधिकतम राशि में 4200 रुपये और औसतन राशि में 5,300 रुपये ज्यादा मिलेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version