टाटा मोटर्स के इडी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से की मुलाकात, प्लांट का होगा विस्तार, नये निवेश पर चर्चा

लगातार कंपनी की ओर से लिये जा रहे ब्लॉक क्लोजर पर हुई बातचीत, मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र आदित्यपुर की कंपनियां भी हो रही प्रभावित

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 7:14 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गिरीश वाघ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कंपनी के विस्तार के बारे में जानकारी दी. टेल्को टाउनशिप से लेकर टाटा कमिंस के साथ हाइड्रोजन और सस्टेनेबिलिटी पर किस तरह से काम हो रहा है, इसके बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी समेत अन्य पदाधिकारी भी थे. बताया जाता है कि लगातार कंपनी की ओर से लिये जा रहे ब्लॉक क्लोजर के बारे में भी बातचीत हुई, क्योंकि खुद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का विधानसभा क्षेत्र इससे प्रभावित हो रहा है, क्योंकि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली कंपनियां भी प्रभावित हो रही हैं. इसमें अधिकांश मजदूर उनके ही क्षेत्र के काम करते हैं. इस पर भी सकारात्मक बातचीत हुई है और सरकार की ओर से चंपाई सोरेन ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी के नये निवेश के बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई है. हालांकि कंपनी की ओर से इस मुलाकात के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version