20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स कर्मियों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि

टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मचारियों की ओर से पद्म विभूषण रतन टाटा के अकस्मात निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की

जमशेदपुर . दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद टाटा मोटर्स कंपनी में सोमवार से कामकाज आरंभ हुआ. कंपनी के कर्मचारियों की ओर से पद्म विभूषण रतन टाटा के अकस्मात निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की. टाटा मोटर्स कंपनी के सभी डिवीजन में रतन टाटा के निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सबसे पहले सुबह 8 बजे प्लांट थ्री में श्रद्धांजलि सभा हुई. इसके उपरांत एच बी टी एल हीट ट्रीटमेंट, न्यू ड्रीम लाइन, फाउंड्री, रियल एक्सल, सीटीआई, फ्रंट एक्सल, इंजन डिविजन, प्लांट वन फ्रेम फैक्ट्री, वर्ल्ड ट्रक पर शोक सभा आयोजित किया. सभी विभागों में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह उपस्थित हुए. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि रतन टाटा कर्मचारियों के मसीहा थे. हम लोग खुशनसीब हैं कि टाटा ग्रुप में काम करते हैं और उनके सानिध्य हम लोगों को मिला. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि टाटा साहब को पूरा जमशेदपुर नमन कर रहा है वह मानव से ही नहीं पशु पक्षियों से भी कितना प्रेम रखते थे यह किसी से छिपा नहीं है. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें