टाटा मोटर्स कर्मी के बेटे ने दिखायी दिलेरी, भागे हथियारबंद अपराधी
टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर-21, क्वार्टर नंबर के2/1 के रहने वाले टाटा मोटर्स कर्मचारी आर. श्रीनिवास राव के क्वार्टर में नकाबपोश पांच अपराधियों ने लूटपाट का प्रयास किया. हालांकि बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके.
टाटा मोटर्स कर्मचारी के क्वार्टर में लूटपाट का प्रयास
पांच की संख्या में आये थे नकाबपोश अपराधी, दो के हाथ में था हथियार
क्वार्टर के पीछे की दीवार फांद कर अंदर घुसे थे बदमाश
जमशेदपुर :
टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर-21, क्वार्टर नंबर के2/1 के रहने वाले टाटा मोटर्स कर्मचारी आर. श्रीनिवास राव के क्वार्टर में नकाबपोश पांच अपराधियों ने लूटपाट का प्रयास किया. हालांकि बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. विरोध के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे की है. घटना के बाद श्रीनिवास राव ने इसकी लिखित शिकायत टेल्को पुलिस से की है. वहीं टेल्को टाउन सिक्योरिटी को भी घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी लेकर चली गयी.घटना के संबंध में श्रीनिवास राव ने बताया कि उनका बेटा वेंकटेश्वर राव डीएवी पटेल नगर स्कूल में शिक्षक है. गुरुवार की सुबह पांच बजे वह स्कूल जाने के लिए जगा. पीछे का गेट खोल बाथरूम जा रहा था, इसी दौरान पहले से घात लगाये बैठे तीन अपराधी उसके सामने आ गये. अपराधियों ने वेंकटेश्वर पर हथियार तान उसे डराने का प्रयास किया. जब उसने अपराधियों का विरोध किया तो अपराधी गोली मारने की धमकी देने लगे. मगर वह नहीं डरा और अपराधियों से उलझ गया. शोर सुन घर के अन्य लोग जग गये. वेंकटेश्वर ने अपराधियों से कहा- हिम्मत है तो गोली मारो, यह सुन अपराधी बैकफुट पर आ गये. तबतक घर के अन्य लोग भी वहां पहुंच गये. लोगों को देख अपराधी मौके से भाग निकले.
पांच की संख्या में आये थे अपराधी
टाटा मोटर्स में बाई सिक्स कर्मचारी श्रीनिवास राव ने बताया कि कुल पांच की संख्या में अपराधी आये थे. इनमें से तीन दीवार फांद कर क्वार्टर के आंगन में बैठे हुए थे. जबकि अन्य दो अपराधी पीछे गली में इंतजार कर रहे थे. अपराधी पीछे नल के पाइप के सहारे दीवार फांद कर आंगन में आये थे. अपराधी लूटपाट की पूरी तैयारी में थे. पीछे के गेट का ताला भी काट दिया था, ताकि घटना को अंजाम देने के बाद भागने में आसानी हो, मगर अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. आसपास की महिलाओं ने बताया कि उनलोगों ने भी अपराधियों को हथियार के साथ भागते देखा है. महिलाओं ने कहा कि इलाके में पुलिस की गश्ती नहीं होती है, इससे अपराधी बेखौफ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है