टाटा मोटर्स कर्मियों को मिलेगा मल्टी स्किल्ड का लाभ, यूनियन की पहल पर प्रबंधन ने लिया निर्णय
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों को मल्टी स्किल्ड का लाभ मिलेगा. टाटा मोटर्स में मल्टी स्किल्ड का लाभ कोरोना संक्रमण काल से बंद था.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों को मल्टी स्किल्ड का लाभ मिलेगा. यह कोरोना काल से बंद था. इसे लागू करने की मांग टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से जमशेदपुर से लेकर मुंबई बोर्ड तक की जा रही थी. बुधवार को प्रबंधन ने इस पर निर्णय लिया. यूनियन महामंत्री आरके सिंह ने दी. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा इस स्कीम से कर्मचारियों के बीच उत्साह बढ़ेगा.मल्टी स्किल्ड वाले को मिलता है डबल इंक्रीमेंट का लाभ
मल्टी स्किल्ड कर्मचारियों को डबल इंक्रीमेंट का लाभ मिलता है. कम से कम तीन साल पहले मल्टी स्किल्ड का लाभ जिन्हें मिला हो. ऐसे ही कर्मचारी इसमें आवेदन जमा कर सकते हैं. मल्टी स्किल्ड लाभ के लिए कंपनी के ई 1 से लेकर ई 11 ग्रेड और जिओ ग्रेड के सभी कर्मचारी इसमें शामिल हो सकते हैं. कर्मचारियों को पहले अपने डिवीजन हेड के पास आवेदन जमा करना होता है. कंपनी के सभी विभागों के आवेदन के आधार पर एक परीक्षा होती है. उसमें टीबीइएम (टाटा बिजनेस एक्सीलेंस मॉडल) व टीपीएम (टोटल प्रोडक्टिविटी मेंटेनेंस) से संबंधित सवालों को पूछने के अलावा रिजेक्शन कम करने के उपाय से लेकर डिवीजन संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं. सही जवाब देने वाले कर्मियों को तब तीन माह का प्रशिक्षण मिलेगा. उसमें उत्तीर्ण होने वाले कर्मचारी ही मल्टी स्किल्ड पाने के हकदार होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है