12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा मोटर्स का भारत का कारोबार हुआ अब कर्ज मुक्त, डिविडेंड का ऐलान

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स का भारत का कारोबार अब कर्ज मुक्त हो गया है. टाटा मोटर्स के समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा कि “वित्त वर्ष 2024 के नतीजों की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है.

टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 17,528.59 करोड़ रुपये

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स का भारत का कारोबार अब कर्ज मुक्त हो गया है. टाटा मोटर्स के समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा कि “वित्तीय वर्ष 2024 के नतीजों की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है. टाटा मोटर्स समूह ने अपना अब तक का सबसे अधिक राजस्व, मुनाफा और मुफ्त नकदी प्रवाह दिया. भारत का व्यवसाय अब ऋण मुक्त है और हम वित्त वर्ष 2025 में समेकित आधार पर शुद्ध ऑटोमोटिव ऋण मुक्त बनने की राह पर हैं. व्यवसाय अपनी विशिष्ट रणनीतियों पर अच्छा क्रियान्वयन कर रही हैं और इसलिए हम आने वाले वर्षों में मजबूत प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए आश्वस्त हैं. हम पूरे वर्ष के दौरान घरेलू मांग को लेकर सतर्क रूप से आशावादी बने हुए हैं और उम्मीद करते हैं कि पहली छमाही अपेक्षाकृत कमजोर रहेगी. समग्र मांग पर उभरती चिंताओं के बावजूद प्रीमियम लक्जरी सेगमेंट की मांग लचीली रहने की संभावना है. इसके बावजूद, हम वित्तीय वर्ष 25 में मजबूत प्रदर्शन देने को लेकर आश्वस्त हैं.

कंपनी ने शुक्रवार को मार्च तिमाही के नतीजे में बताया कि कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में तीन गुना से भी अधिक बढ़ा है. मार्च तिमाही के नतीजे करते हुए कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 17,528.59 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्तीय वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 5,496.04 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू 1,19,986.31 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही अवधि में यह 1,05,932.35 करोड़ रुपये थी.

टाटा मोटर्स ने छह रुपये डिविडेंड का किया एलान

टाटा मोटर्स ने नजीते घोषित कर बताया कि निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन 3/- प्रति साधारण शेयर और 3.10 प्रति साधारण शेयर के अंतिम लाभांश और 3/- प्रति साधारण शेयर और 3.10 प्रति साधारण शेयर के विशेष लाभांश की सिफारिश की है. टाटा मोटर्स ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने आज की बैठक में वित्तीय वर्ष 24 के लिए दो रुपये के फेस वैल्यू (300%) पर छह रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि अगर उसकी एनुअल जनरल मीटिंग में इस डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है, तो 28 जून, 2024 को या इसके पहले पात्र शेयर होल्डर्स को डिविडेंड दे दिया जायेगा. इससे पहले मई 2023 में कंपनी ने 2 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel