टाटा मोटर्स इंटर यूनियन वॉलीबॉल शुरू
jamshedpur sports news. टेल्को स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में गुरुवार से तीन दिवसीय टाटा मोटर्स इंटर यूनियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत हुई
जमशेदपुर. टेल्को स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में गुरुवार से तीन दिवसीय टाटा मोटर्स इंटर यूनियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि इआर हेड सौमिक राय, एडमिनिस्ट्रेशन हेड वीएन सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सचिव आरके सिंह ने संयुक्त रूप से किया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. पहले दिन कुल छह मैच खेले गये. पंच, सिगना, सफारी, हैरियर, पंच, थियागो की टीम ने जीत हासिल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है