Explainer: Tata Motors के जमशेदपुर प्लांट में 1 नवंबर को ब्लॉक क्लोजर, 2 को खुलेगा, क्या है ब्लॉक क्लोजर

एक नवंबर मंगलवार को टाटा मोटर्स प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. कंपनी दो दिन बाद 2 नवंबर बुधवार को खुलेगी. इस संबंध में शनिवार को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. . दो नवंबर मंगलवार से आम दिनों की तरह कंपनी में कामकाज होगा.

By Guru Swarup Mishra | October 29, 2022 7:02 PM

Jharkhand News: टाटा मोटर्स (Tata Motors) जमशेदपुर प्लांट में 30 अक्टूबर रविवार को कामकाज होगा. रविवार को कामकाज के बदले कर्मचारियों को 31 अक्टूबर सोमवार को अवकाश दिया गया है, जबकि एक नवंबर मंगलवार को टाटा मोटर्स प्रबंधन ने एक दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. कंपनी दो दिन बाद 2 नवंबर बुधवार को खुलेगी. इस संबंध में शनिवार को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी के आदेश से सर्कुलर जारी किया गया है. टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच 31 जुलाई 2017 के साथ हुए समझौते के अनुसार प्रबंधन ने जमशेदपुर प्लांट में 1 नवंबर 2022 को ब्लॉक क्लोजर करने का निर्णय लिया गया है. दो नवंबर मंगलवार से आम दिनों की तरह कंपनी में कामकाज होगा. कर्मचारी अपने समय से ड्यूटी पर योगदान देंगे.

ब्लॉक क्लोजर के दौरान 50 प्रतिशत कटेगा वेतन

ब्लॉक क्लोजर के दौरान कंपनी का 50 प्रतिशत व कर्मचारियों के लीव का 50 प्रतिशत कटेगा. जिन कर्मचारियों का पीएल या सीएल समाप्त है, उनका वेतन से क्लोजर का पैसा समायोजित होगा. ब्लॉक क्लोजर के लिए सभी शर्तें पहले की तरह लागू होंगी. जिन कर्मचारियों को ब्लॉक क्लोजर के दौरान काम करने की आवश्यकता होगी, एक अलग नोटिस संबंधित विभाग प्रमुख की ओर से नोटिस जारी कर बुलाया जायेगा. उन्हें काम पर आना होगा. अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों या अधिकारियों का पूरे दिन का वेतन कटेगा. वह दिन कर्मचारियों के अवकाश में चला जायेगा. ब्लॉक क्लोजर से पहले और बाद के दिन की अवधि के लिए कोई छुट्टी मंजूर नहीं की जायेगी. कंपनी प्रबंधन की ओर से इसकी सूचना फैक्ट्री इंस्पेक्टर, सर्कल 1, जमशेदपुर, उप श्रमायुक्त जमशेदपुर और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री को भी दी गयी है.

Also Read: Jharkhand News: कोयलांचल की ढोरी माता के वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा, जानिए कौन हैं ढोरी माता

रविवार को खुले रहेंगे प्लांट

टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट में 30 अक्टूबर रविवार को कामकाज होगा. टाटा मोटर्स का जनरल ऑफिस भी रविवार को आम दिनों की तरह खुला रहेगा, जबकि सोमवार को साप्ताहिक छुट्टी के तौर पर टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस में कामकाज नहीं होगा. 30 अक्टूबर रविवार की शाम को लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. 31 अक्टूबर को सुबह में उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसको देखते हुए 31 अक्टूबर को छुट्टी होने का लाभ दोनों ही कंपनी के कर्मचारियों को छठ पूजा के दौरान मिलेगा.

Also Read: Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में नशे में धुत बाइक सवार ने खड़ी बाइक में मारी टक्कर, 1 की मौत, 4 घायल

रिपोर्ट : अशोक झा, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version